दर्जनों गाड़ियों का काफिला,बना चर्चा का विषय,विरोधी हुए अचंभित

गदरपुर । खेमपुर 20 क्षेत्र से भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी सिल्की खेड़ा पत्नी चंद्र खेड़ा शनिवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ दर्जनों गाड़ियों का काफिला लेकर नामांकन कराने के लिए पहुंची उनके साथ दर्जनों गाड़ियां देखकर विरोधियों में खलबली मच गई है सिल्की खेड़ा का काफिला एन एच 74 बाईपास पर रुका और उन्होंने वहां मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने केवल एक मैसेज डाला था कि शनिवार को नामांकन करेंगे क्षेत्र की जनता उन्हें इतना समर्थन दे रही है कि सभी अपने-अपने वाहन लेकर उनके साथ आ गए उन्होंने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की ,वही सिल्की खेड़ा के पति चंदर खेड़ा ने कहा कि आज भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए रुद्रपुर जा रहे हैं क्षेत्र की जनता का भरपूर साथ उन्हें मिल रहा है चंदरखेड़ा ने बताया कि उनके नामांकन में हिंदू, मुस्लिम, सिख इसाई सहित सभी धर्म के लोग शामिल हैं उन्हें विश्वास है कि सबका प्यार उन्हें ऐसे ही मिलता रहेगा।







