कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए तीसरा जत्था रवाना हुआ है, दिल्ली से तीसरा जत्था आज रुद्रपुर पहुंचा, जहां रामपुर रोड स्थित एक होटल में सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया, इस जत्थे में 46 यात्री शामिल हैं। बताया जा रहा है कोरोना कल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा को इस बार ही शुरू किया गया है। इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है इससे पहले दो जत्थे रवाना हो चुके हैं। आज तीसरा जत्था रुद्रपुर पहुंचा जहां यात्रियों ने बात करते हुए बताया कई यात्री पहली बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे हैं और काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई है काफी अच्छी हैं। इस जत्थे में सबसे कम उम्र के यात्री दिल्ली निवासी 19 वर्षीय शिवम् पोरवाल शामिल है। रुद्रपुर में लंच के बाद सभी यात्री रवाना हुए आज रात्रि विश्राम यात्रियों के द्वारा टनकपुर में किया जाएगा और उसके बाद कल आगे की यात्रा शुरू की जाएगी।







