Spread the love


गदरपुर । विकासखंड में नाम वापसी के बाद ग्राम पंचायत अलख देवी में सबसे अधिक 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, ग्राम पंचायत लंबाखेड़ा बूरा नगर बड़ी राई, खटोला, सकैनिया, कनकटा, लखनऊ गुमचय्या और मोतियापुरा में दो-दो प्रत्याशियों के होने से प्रधान पद पर सीधी टक्कर होगी क्षेत्र पंचायत गदरपुर और कूल्हा प्रथम में सर्वाधिक 8-8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं क्षेत्र पंचायत आनंद खेड़ा, गिरधर नगर, जाफरपुर, कूल्हा द्वितीय, बरी राई प्रथम, डोंगपुरी में दो-दो प्रत्याशियों के रहने से सदस्य पद के लिए आमने-सामने की टक्कर है। क्षेत्र पंचायत गिरधर नागर की सीट को गदरपुर विकासखंड की हाट सीट माना जा रहा है गिरधर नगर क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे जांच में एक, जबकि आपत्ति के बाद दो नामांकन निरस्त हो गए चार प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया । गिरधर नगर में क्षेत्र पंचायत सदस्य रही ज्योति ग्रोवर और रेखा रानी के बीच सीधी टक्कर है ज्योति ग्रोवर पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय खुशाल चंद्र ग्रोवर की बहू और भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर की पत्नी है जिनको क्षेत्र पंचायत प्रमुख बनाने के लिए लोग लालायित हैं।

You cannot copy content of this page