Spread the love


गदरपुर । नगर में पहली बार आयोजित हुए दंगल/ कुश्ती में नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेंच से दर्शकों को उत्साहित किया । बृहस्पतिवार को रविवार बाजार के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विराट कुश्ती/दंगल के पहले दिन पूर्व सभासद समाज सेवी मोहम्मद आलम की ओर से अपने मरहूम वालिद छोटे पहलवान की याद में आयोजित कराए गए कुश्ती दंगल को लेकर कुश्ती के शौकीनों में बेहद उत्साह दिखाई दिया । कुश्ती मुकाबले के पहले दिन सोहेल पहलवान ने कोबरा पहलवान को हराया,वहीं मथुरा से आए रामू पहलवान विजेता रहे । रोमांचक मुकाबले अयोध्या से आए बजरंगी पहलवान और बिहार से आए भवानी पहलवान के बीच रहा । रोमांचक मुकाबले में बजरंगी पहलवान ने भवानी पहलवान को हराया । कुश्ती का आंखों देखा हाल सचिन गुप्ता और शिवा पहलवान ने सुनाया विधायक अरविंद पांडे भी कुश्ती मुकाबले में पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया । इस मौके पर मोहम्मद आलम, लाल मोहम्मद उर्फ लाल बादशाह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page