
नानकमत्ता डैम रिसने की खबर मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया वहीं उपस्थित कुछ दलबीर सिंह निवासी प्रतापपुर ने बताया कि सिंचाई विभाग के द्वारा यहां पर एक पुलिया बनाई गई थी जिसको की बाद में मिट्टी डालकर फॉर्मेलिटी के तौर पर बंद कर दिया गया अब उसमें से पानी का रिसाव तेज हो रहा है और सामने ही गुरुद्वारा साहिब है वहीं उपस्थित लखविंदर सिंह ने भी बताया हम चाहते हैं कि किसी बड़ी घटना के होने से पहले ही इसकी मरम्मत कर दी जाए एक कारण यह भी है कि सागर के अंदर पानी अधिक है अधिकारियों को यह पानी भी काम कर देना चाहिए क्योंकि अधिक पानी होने के कारण सागर के किनारे बसे गांव के घरों में भी पानी पानी हो रहा है दूर संचार पर सिंचाई विभाग के जे ई महेन्द्र सिंह से बात की तो उनका कहना था कि यह रिसाव पिछली साल भी था पानी के साफ आने का मतलब है कि किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है और इससे कोई भी बड़ी घटना नहीं हो सकती लेकिन फिर भी हम उसको दिखवा लेंगे और जरूरत पड़ी तो उसको सही भी करवा देंगे।








