गदरपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य कृषि अधिकारी,
एसडीएम एवं तहसीलदार की संयुक्त टीम ने उर्वरक विक्रेताओं और सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना पर खाद् विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, एसडीएम गौरव पांडेय एवं तहसीलदार लीना चंद्रा के नेतृत्व में तहसील के पास एक उर्वरक विक्रेता के यहां औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा ने मौके पर मौजूद उर्वरक के स्टॉक का मिलान करने के अलावा खाद एवं पेस्टिसाइड्स के नमूने भी लिए लिए। मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा खाद्य विक्रेताओं के छापे की सूचना से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया,कई विक्रेता अपनी दुकान बंद कर चले गए। इसके बाद टीम ने किसान सेवा सहकारी समिति और क्रय विक्रय सरकारी समिति के उर्वरक गोदाम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति सचिव रुचि शुक्ला और मोहम्मद आमिर टीम को नहीं मिले। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा ने केंद्र प्रभारी बृजेश कंबोज से उर्वरक और दवाइयों के बारे में जानकारी ली । उन्होंने कहा,रिपोर्ट को जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। इस मौके पर ईश्वर सिंह,विनोद कुमार,रमन चौधरी,अमित सिंह आदि थे।







