Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पाखंड, ठगी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत छद्म भेषधारियों, फर्जी पहचान के सहारे रह रहे तत्वों और अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख़्त और निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 10 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा चुका है, जबकि अन्य मामलों में विधिसम्मत कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि झूठे दस्तावेज़ों, फर्जी पहचान और धर्म की आड़ में कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है।

मुख्यमंत्री धामी ने दोहराया कि यह कार्रवाई किसी धर्म या समुदाय के विरुद्ध नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था, राज्य की सुरक्षा और देवभूमि उत्तराखंड की अस्मिता की रक्षा के संकल्प का हिस्सा है। उत्तराखंड में नियम भी स्पष्ट हैं और उन्हें सख़्ती से लागू करने का निर्णय भी अटल है।

You cannot copy content of this page