Spread the love

ओवर लोड व ओवर स्पीड डंपरों का क्षेत्रवासी पूर्व में भी कर चुके है कार्यवाही की मांग

गदरपुर । लगभग एक सप्ताह पूर्व तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत के मामले में पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई न किए जाने पर दर्जनों ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की, वहीं थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने आरोपी डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कहते हुए अतिशीघ्र कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया । उल्लेखनीय हो कि मसीत सकैनिया मार्ग पर बरेली नगर सोलर प्लांट के निकट मसीत की ओर से आ रहे रेत से भरे ओवर लोड डंपर संख्या यू के 06 सी बी 2632 ने एक स्कूटी सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो ग़या और डंपर गड्ढे में जाकर पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मसीत सकैनिया लिंक मार्ग पर बरेली नगर न 02 सोलर प्लांट के निकट मसीत की ओर से आ रहे रेत से भरे एक ओवर लोड डंपर से एक स्कूटी सवार युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक कमल जीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह (22 वर्ष)ग्राम बलखेड़ा नहर मोतियापुर का रहने वाला था और सकैनिया में लोहे की चौखट विंडो बनाने का कार्य किया करता था।शुक्रवार की शाम को सकैनिया काम से स्कूटी से अपने घर बलखेड़ा नहर, मोतियापुर लौट रहा था तभी बरेली नगर स्थित सोलर प्लांट के निकट मसीत की ओर से आ रहे रेत से भरे डंपर से टकरा गया जिसके चलते डंपर रोड किनारे गड्ढे में पलट गया वही डंपर से टकराकर कमल जीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको मौके पर पहुची पुलिस व ग्रामीणों ने 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुचाया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

You cannot copy content of this page