Spread the love


गदरपुर । पड़ोसी प्रांत उत्तर प्रदेश एवं नजदीकी जिला रामपुर क्षेत्र में ड्रोन के मामले में लोगों में दहशत फैलने के उपरांत उधम सिंह नगर जिले के भी कई क्षेत्रों में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं पुलिस ने लोगों से दहशत फैलाने वालों से सावधान रहने और अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है । उन्होंने बताया कि गत रात्रि लगभग 1:00 बजे गदरपुर के भोला कॉलोनी में मस्जिद के पास बाइक सवार दो लोगों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो हवाई फायर करते हुए वहां से भाग गए फायर की आवाज सुनकर जब मोहल्ले के लोग इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों बाइक सवार दहशत फैलाते हुए भाग गए। उनके द्वारा खून या लाल रंग वहां पर फेंका गया या गिर गया इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने लोगों को अफवाहों से बचने और जागरूक रहने का आह्वान किया है । वही करतारपुर रोड सूरजपुर में भी कुछ लोगों द्वारा दहशत फैलाए जाने और संदिग्ध लोगों की आवाजाही करने के दौरान मोहल्ले के लोगों ने पूरी रात जाग कर और गश्त करके अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए इधर ग्राम मजरा शीला में भी अफवाहों का बाजार गर्म है। कहीं रात्रि में ड्रोन देखे जाने की भी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं।

You cannot copy content of this page