Spread the love

भीमताल आज जिस तरह से पहाड़ भी मैदानों की तरह गर्म हो गए हैं और इस ग्रीष्मकालीन सीजन में बढ़ते शहर के तापमान को सभी ने महसूस किया साथ ही सूखते जल स्रोत एवं शहर का गिरता भूमिगत जल स्तर की परेशानी से आज पूरा क्षेत्र परेशान है इन सभी उद्देश्यों को लेकर हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन की टीम एवं शहर की युवा शक्ति ने मिलकर भीमताल झील किनारे, कटे पेड़ो से वीरान पड़े भू-भाग पर देवदार, बाज, उत्तीस, पांगड़ आदि जल संरक्षण से संबंधित पेड़ों का वृक्षारोपण किया, बेरोजगार संगठन अध्यक्ष ‘सामाजिक कार्यकर्ता’ पूरन बृजवासी ने कहाँ आज जिस तरह से शहर का बढ़ता तापमान, गिरता जल स्तर से सभी हैरान है अगर समय के बीतते इस ओर इसे रोकने के अभी से प्रयास नहीं किए गए तो आगे समस्या के परिणाम और गंभीर हो सकते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस बरसाती सीजन में कम से कम 2 पेड़ लगाकार उसका लालन-पालन करना होगा तभी चारों ओर हरित क्रांति आएगी और पर्यावरण भी शुद्ध होगा l हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन संस्थापक डॉ. फरहा खान ने बताया जंगलों की आग से इस बार पर्यावरण को बहुत ही नुकसान हुआ है। ये कर्तव्य हम सबका है कि इस बरसात कम से कम एक पौधा पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी लगाया जाए सभी के द्वारा, जिससे बढ़ते तापमान पर लगाम लगाई जा सके। आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ. फरहा खान, पूरन बृजवासी, निशांत खान, हिना खान, निधि जोशी, मानस जोशी, साराह खान, अजलान खान आदि थे l

You cannot copy content of this page