गदरपुर। दिनेशपुर के वार्ड नंबर 3 के चन्दनगढ़ में अज्ञात कारणों के चलते 27 वर्षीय बिट्टू विश्वास पुत्र रंजीत विश्वास ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मौके पर पहुंची दिनेशपुर पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस आत्महत्या से परिवार में कोहराम मच गया तथा क्षेत्र में मातम का माहौल है। मृतक बिट्टू विश्वास चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का था उसकी दो बडी बहनों की शादी हो चुकी है वह अपने छोटे भाई पिंटू के साथ रहता था वह नशे का भी आदी बताया गया है।उसके माता-पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है।








