
, जौलजीवी/पिथौरागढ़।67 आरसीसी के जूनियर इंजीनियर श्री हेमचंद ने आज से ही संज्ञान लेते हुए मुख्य बाजार में गड़े हुए गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि आम नागरिक हों या कोई भी व्यक्ति, उनकी जिंदगी सर्वोपरि है।


खबर का असर यह हुआ कि संबंधित सड़क पर यातायात अब सामान्य रूप से चालू है। मौसम साफ होने के कारण और समय रहते उठाए गए कदमों के कारण अब लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
साथ ही, श्री हेमचंद ने नागरिकों से अपील की कि कार्य स्थल के पास सतर्क रहें और आवश्यकतानुसार अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।








