
विगत एक वर्ष से लगातार ठिकाने बदलकर फरार था


दिनांक 16.10.2024 को वन विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कैथुलिया में अमरीक सिंह के घर अवैध रूप से एकत्र किये गये खैर की लकड़ी को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य से आई एक पिकअप में अवैध कटान करके लोड किया जा रहा है …
इस सूचना पर जब वन विभाग की टीम द्वारा ग्राम कैथुलिया में अमरीक सिंह के घर पर दबिस दी गयी तो अभियुक्तगण 1-अमरीक सिंह पुत्र मान सिंह 2-चरनजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासीगण ग्राम कैथुलिया 3-बलजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह 4-भगत सिंह पुत्र सन्ता सिंह 5-जसपाल सिंह उर्फ टिक्कू पुत्र सन्ता सिंह 6-चरनजीत सिंह उर्फ चन्ना पुत्र मलकीत सिंह निवासीगण ग्राम टुकडी 7-मलकीत सिंह उर्फ बिट्टू नेपुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुर थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर 8-अरशद पुत्र अखलाकउद्दीन निवासी उझारी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा उ0प्र0 द्वारा वन विभाग की टीम के साथ लाठी डण्डों से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया एवं अभियुक्त जसपाल सिंह उर्फ टिक्कू द्वारा वन विभाग के कर्मचारी जितेन्द्र सिंह के ऊपर जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वन कर्मी जितेन्द्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
मौका पाकर सभी अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये, जबकि वन विभाग टीम द्वारा अवैध खैर प्रकाष्ठ से लदी पिकअप व 04 मो0सा0 को कब्जे में लिया गया । इसके पश्चात वादी श्री भूपाल सिंह की तहरीर के आधार पर थाना नानकमक्ता में मुकदमा FIR N0-187/2024 धारा 109(1),221,132,121(2), 191(2),191(3),3(5),61(2)/190 BNS पंजीकृत किया गया । उच्चाधिकारीगण के आदेश पर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया ।
बाद में सभी अभियुक्तगण को पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा व मुख्य अभियुक्त जसपाल सिंह उर्फ टिक्कू को थाना नानकमत्ता व थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया
जबकि वाहन पिकअप का चालक अरशद पुत्र अखलाकउद्दीन निवासी उझारी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा उ0प्र0 घटना के बाद से ही फरार चल रहा था ।
मुकदमा उपरोक्त के विवेचक द्वारा अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु काफी दबिसें दी गयी परन्तु शातिर अभियुक्त बादस्तूर अपनी उपस्थित छुपाये रहा ।
जिसके बाद विवेचक द्वारा माननीय न्यायालय से अभियुक्त अरशद का गैर जमानती वारण्ट प्राप्त किया गया था ।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय द्वारा थाना नानकमत्ता को अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
दिनांक 11.12.2025 को थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अरशद पुत्र अखलाकउद्दीन निवासी उझारी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा उ0प्र0 को सीलमपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेस किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त
01-अरशद पुत्र अखलाकउद्दीन निवासी उझारी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा उ0प्र0
गिरफ्तारी पुलिस टीम
1.उ0 नि0 संजय कुमार
2.उ0 नि0 मनोज जोशी
3.हे0का0 351 नवनीत कुमार
4.का0 1062 प्रकाश आर्या
तकनीकी विशेष सहयोग भूपेंद्र आर्य SOG रुद्रपुर ।








