
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के प्रयासों से ग्राम तुर्क गोरी में 1 किलोमीटर की स्वीकृत कराए जाने पर पर ग्रामवासियों ने विधायक श्तिलक राज बेहड़ का फूल-मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य की कुल अनुमानित लागत लगभग 78 लाख रुपये है, जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को गति प्राप्त होगी।
कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक बेहड़ ने ग्राम तुर्कागौरी स्थित मंदिर में दर्शन-पूजन कर समस्त क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों के सुख, समृद्धि, शांति एवं लोककल्याण की मंगलकामना की। इस अवसर पर विधायक बने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पूर्व प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य योजना के अंतर्गत 1 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। ग्रामवासियों से प्राप्त अपार स्नेह, विश्वास एवं समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है, जो मुझे निरंतर जनसेवा के पथ पर समर्पित भाव से आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करता है।क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मेरे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रेम आर्य,राजेश प्रताप सिंह, मेजर सिंह, दिलीप सिंह बिष्ट,राजेंद्र शर्मा,बिशन सिंह कोरंगा, महेश यादव, लियाकत अली, अशरफ अली,ह्रदयाल, मोरपाल, रंजीत, रणजीत, नसीब अंसारी आदि समेत भारी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।










