काफी समय से घर से गायब सौरभ की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
गदरपुर । थाना गदरपुर के पुलिस चौकी सकैनिया क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को 108 एंबुलेंस वाहन के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस सूत्रों के अनुसार गदरपुर से सकैनिया रोड पर पुल से पहले एक अज्ञात शव के पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली उन्होंने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचित किया पुलिस के अनुसार अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पा रही थी सोशल मीडिया पर शव की खबर वायरल होने पर अज्ञात शव सौरभ पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम सुख शांति नगर का पाया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक की कई घंटे पहले मौत हो चुकी हो सकती है । पुलिस ने पहचान के लिए लोगों से अपील की थी परिजनों द्वारा शव की पहचान करते हुए शव सौरभ का बताया सौरभ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/03/picsart_24-02-28_09-59-07-2213133522942664174024.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-04-at-1.30.08-PM.jpeg)