
विश्व के 35 देशो मे हिंदुओं के मान बिंदुओं के लिए कार्य करने वाले विश्व के सबसे बड़े हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद के कार्यों की समीक्षा एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति की कार्य योजना पर चर्चा हेतु बैठकों के माध्यम से संगठन के संगठनात्मक कार्य को विस्तृत रूप से बताया जाता है और अग्रिम संगठन योजना तय की जाती है।
विश्व हिंदू परिषद विभाग बैठक (देहरादून विकास नगर, पुरोला) की धर्मपुर स्थित शिव मंदिर में संपूर्ण हुई एकदिवसीय चलने वाली यह बैठक केंद्रीय सह संगठन महामंत्री विश्व हिंदू परिषद में के मार्गदर्शन में हुई विनायक राव देशपांडे व प्रदेश अध्यक्ष रविदेव आनंद द्वारा विभाग बैठक दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया बैठक तीन सत्रीय बैठक कावेरी वार्ड समीक्षा प्रदेश संगठन मंत्री अजय द्वारा दिया गया और आगामी विषयों पर केंद्रीय अधिकारी द्वारा विहिप ,बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारियो का मार्गदर्शन किया जिसमें उन्होंने संगठन के कार्य करने के प्रकार के नए जिसमें सामाजिक समरसता एकजुटता,सेवा परिकल्प, शिक्षा, आरोग्य, छात्रावास विद्यालय, संस्कार शालाएं, बाल संस्कार केंद्र, गौ रक्षा, लव जिहाद, लैंड जेहाद व पूरे देश में ईसाई मिशनरियो व तबलीगी जमातों द्वारा हिंदू मत्तांतरण पर कई विषय रखे गए
विनायक देशपांडे द्वारा बताया गया कि अपने 13 प्रांतो मे बाल संस्कार केंद्र के माध्यम से रामायण, महाभारत ग्रंथो पर परीक्षाएं कराई जाती है जिसमें सबसे अधिक कोकण प्रांत में परीक्षार्थी भाग लेते हैं जिसमें उनकी संख्या एक लाख से भी अधिक है।
कर्नाटक में विगत में हुई रामायण प्रतियोगिता में पचास हजार से अधिक शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया इन परीक्षाओं के माध्यम से हिंदू ग्रंथो के बारे में जानकारी सनातन का महत्व एवं संस्कारों के साथ जीवन मूल्यों के साथ जीवन जीने की पद्धति पर यह महत्वपूर्ण कार्य है उन्होंने बताया कि पूरे देश भर मे 35 लाख गोवंश जो कसाइयों के द्वारा कत्ल खाने में पहुंचाया जा रहे थे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा मुक्त कराने का महत्वपूर्ण कार्य है एवं 300 से अधिक गौशालाओं का निर्माण किया ,पंचगव्य , गौ कास्ट और गोमूत्र से बनी हुई ऐसी वस्तु है जो घरों में पूजा पाठ में उपयोग कर सकते हैं उनके कई छोटे-छोटे लघु उद्योग लगाने का कार्य समाज में विहिप बजरंग प्रेरणा द्वारा हुआ उनको प्रेरित करने का कार्य विश्व हिंदू परिषद ने किया लगभग पंन्चानवे हजार मत्तांतरित हुए हिंदू जो ईसाई धर्म में परिवर्तित हुए थे वह आज सनातन के उसे महान प्रभाव के चलते घर वापसी हुए हैं जिनके लिए विश्व हिंदू परिषद ने बहुत लंबे समय से प्रयास कर रहा है । आज विश्व हिंदू परिषद से 72 लाख चिंतक बनाए गए जो हिंदुत्व के कार्यों में 6 लाख गांव में प्रयासरत है लेकिन हमें लगता है फिर भी आज हमारे कार्य और अधिक होने चाहिए क्योंकि आज समस्या उन लोगों से भी है जो समाज में फिर सनातन के इस महान प्रभाव को कम करने के लिए प्रयासरत हैं जिसमें ईसाइयों के द्वारा एक लाख पूर्णकालिकभारत में उतारे गए हैं जो हर क्षण सक्रिय है हिंदू समाज के कमजोर तबके को मत्तांतरित करने के लिए और उनके लिए धन की कोई सीमा नहीं है आधिकारिक आंकड़ा 11000 करोड रुपए इस धर्मांतरण मतातंरण हेतु विदेश से आता है जबकि अवैध रूप से इससे अधिक धनराशि ही और अधिक ईसाई मिशनरियों को भारत के अंदर मतभेद पैदा कर उसके टुकड़े करने के लिए बाहर विदेशों से भेजी जाती है उधर इस्लामी जमाते द्वारा इस्लाम के माध्यम से प्रचार करने का एक लाख से अधिक प्रचारक घर-घर जाते हैं जिसमें सबसे बड़ी बात है कि वहां एक रिक्शा चालक से लेकर एक बड़ी फैक्ट्री का मालिक भी जकात के नाम पर इस्लाम को बहुत अच्छा पैसा देता है जिसमें 28 000 मदरसे जो सरकारी आंकड़ों पर दिखाए गए हैं जिसमें 15 लाख से अधिक इस्लामी शिक्षार्थी जिहाद के लिए हर समय तैयार है। और वह जिहाद किस प्रकार का होगा यह सभी विश्व उससे परिचित है। देशपांडे ने कहा कि अब विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को और अधिक कार्य करते हुए कम से कम एक लाख गांवों में समितियां तैयार करनी होगी जिससे ईसाई मिशनरियों के अवैध कार्य व तबलीगी जमात द्वारा जिहाद के नाम पर इस देश को तोड़ने की हर अवैध मुहिम को रोका जा सके विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रभावी रूप से दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति में महिलाओं की अधिक सहभागिता पर प्रयासरत रहे सामाजिक समस्या के विषय को लेते हुए उन्होंने बताया कि समाज में जातिगत भेद जो लोग बताने का प्रयास करते हैं कि सिर्फ हिंदुओं में है उन्हें विचार करना चाहिए कि आज कितनी चर्च हैं जहां पर उच्च श्रेणी के प्रार्थना समय अलग है और गरीब व कमजोर श्रेणी के ईसाइयों का प्रार्थना समय अलग है वास्तव में वह भी जातीवाद से ग्रस्त एक पहलू है लेकिन इसकी चर्चा कोई नहीं करता उधर भारत के आप देखिए पार्लियामेंट में पहुंचने वाले अधिकतम मुस्लिम विधायक और राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले मुसलमान उच्च श्रेणी के हैं वह भी अपने समाज में जातिगत समीकरण बनाए हुए हैं लेकिन उसकी चर्चा कोई नहीं करता मुसलमान समाज मे किसी भी मुस्लिम युवक अपनी बेटी का विवाह या किसी भी मुस्लिम युवक से संबंध बनाने में स्वतंत्र नहीं है वहां भी जातिवाद है बल्कि जातिवाद सनातन में पूर्व से कभी रहा ही नहीं विदेशी आक्रांता मुगलों वी अंग्रेजों के द्वारा के द्वारा भारत में इसको प्रवेश कराया गया और समाज को तोड़ने के बड़े प्रयास किए गए
आगामी योजनाओं में संगठन देश की सभी छोटी-छोटी बस्तियों में संतों के प्रवास के माध्यम से हिंदू हम सब एक के जय घोष को बुलंद करेगी और पूरे देश में सभी राज्यों में वहां की उन सभी महिला शक्ति के लिए उत्साहित कार्यक्रम किया जाएगा जिन महिलाओ के द्वारा सामाजिक उत्थान सनातन रक्षा, से संबंधित कई कार्य आज बड़े उदाहरण है जिसमें उत्तराखंड से मातृशक्ति कर्णावती, तीलू रौतेली जियारानी व अन्य कई महिलाओं के नाम प्रमुख है। जिनके लिए विश्व हिंदू परिषद उनके महानता के महत्व के साथ समाज के जन-जन तक उनके उदाहरण प्रस्तुत करेगा
देशपांडे द्वारा कुटुंब प्रबोधन, कुटुंब व्यवस्था, पर्यावरण सुरक्षा, स्वदेशी, स्वभाषा, स्वभूषा, नागरिक कर्तव्यों के पालन से संबंधित कई विषय विश्व हिंदू परिषद समाज में और अधिक मजबूति के साथ उठाए जाएंगे और उन्हें प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता लगे ऐसा संकल्प लिया गया उपस्थित विभाग बैठक मे देहरादून,विकासनगर व पुरोला से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी से संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें प्रांत पदाधिकारी मे बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा, प्रांत मठ मंदिर प्रमुख सुभाष जोशी ,प्रांत समरसता टोली से नवीन गुप्ता, प्रांत धर्म प्रसार सह प्रमुख सराजेंद्र राजपूत
विभाग मंत्री आलोक सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल मेसोन, जिला मंत्री अनुज वर्मा श्याम शर्मा विशाल चौधरी,रीना रावत ,प्रीति शुक्ला, रविंद्र पाल, प्रवेश, गगन जैसवाल, राजेश सोमवंशी, योगी, कुलदीप रोहेला, भूपेंद्र चौधरी ,देवेश बाजपेई, वशिष्ठ बिरला, शुभम चौहान, कपिल गोगिया, सचिन गुजराती विनय सैनी, रुद्रदेव उनियाल, संभव डोभाल ,सौरभ गौतम, वंदना रावत, डॉक्टर शैलेंद्र वशिष्ठ, दीपक सहमंत्री मनोज बिष्ट, उपाध्यक्ष हरीश कोहली, अश्वनी पांडे अभिषेक पांडे राजेंद्र रावत,राजा वर्मा ,आनंद सिंह विजेंद्र सिंह रावत, बलबीर सिंह, सुनील काला , शेखर बंसल, अमन स्वेडिया व अन्य दर्जनो पदाधिकारी उपस्थित रहेl










