Spread the love

गदरपुर । श्री ओम बापू मंदिर में बाबू कल्याण दास महाराज की पुण्यतिथि एवं संत सम्मेलन के तीन दिवसीय कार्यक्रम का श्रद्धा भावना एवं गुरु के लंगर के साथ समापन हो गया सम्मेलन में गुरु मां मिथिलेश ने प्रभु भक्ति में मन लगाने का आहवान किया उन्होंने कहा, मनुष्य का जीवन अनमोल है जो कई योनियों को भोगने के बाद मिलता है मानव का धर्म भेद-भाव को मिटाना है। सम्मेलन में मलोट से आए भजन गायक विकी लाडला और बरेली के अर्पणा मिश्रा और राजेश कुमार द्वारा सुंदर भजनों से माहौल भक्ति मय बनाया । इस अवसर पर संसद अजय भट्ट ने भी अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ,श्री ओम बापू मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बंशीधर गुम्बर,कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल
अनेजा,महामंत्री सतीश बत्रा,पंडित मनोज कुमार शर्मा,अशोक कुमार बाँगा,मदन गुंबर ,सतीश दुआ,बलदेव छाबड़ा,सतीश अनेजा,पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर,पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू भुड्डी एवं राकेश भुड्डी, राजकुमार सीकरी,सुभाष दुआ,गुलशन मुरादिया,हंसराज गुम्बर, सभासद रमन छाबड़ा, राजकुमार भुड्डी,चंद्र छाबड़ा,
लेखराज नागपाल,सुभाष खुराना,कृष्ण बत्रा,केवल नारंग,संजीव झाम,चंद्र छाबड़ा,हरीश गुंबर,सुरेश अनेजा,सुरेंद्र छाबड़ा,ओम प्रकाश डुमरा, मोहित अरोड़ा,राजकुमार (बब्बू) अनेजा,आशू गुंबर,अजय छाबड़ा,राकेश अनेजा,बलदेव अनेजा,चिराग मुरादिया,आशु अनेजा,साहिल दुआ,रजत दुआ,पंकज गुंबर ,मोंटू गुंबर,
अंकित गिलहोत्रा,देव छाबड़ा,अनुज अनेजा,अरुण छाबड़ा,चिराग अनेजा,रुशिल दुआ,हिमांशु दुआ,दीपक बेहड़,राहुल अनेजा,संदीप चावला,शैंकी दुआ,सुरेंद्र गुम्बर, राजकुमार गुम्बर,अंकुर चावला,गुलशन नारंग सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page