
पीड़िता ने विधायक से लगाई चोरी खुलासे की गुहार


गदरपुर । अब से लगभग 25 दिन हुई पूर्व हुई सकैनिया पुलिस चौकी से महज पचास मीटर की दूरी पर चोरी का नहीं हुआ अब तक खुला,पीड़िता ने लगाई विधायक पांडे से चोरी के खुलाशे की गुहार लगाई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम सकैनिया पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर के फासले पर हुई चोरी का खुलासा पुलिस चोरी के लगभग 25 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं कर पाई खुलासा। इसके बाद पीड़िता कई बार थाने में चौकी के चक्कर लगाकर थक गई मिला तो सिर्फ आश्वासन। इसके बाद पीड़िता ने दुखी होकर भारतीय जनता पार्टी विधायक अरविंद पांडे से चोरी के खुलासे की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि बीते कई दिनों से मैं थाने में चौकी के चक्कर लग रही हूं पर पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। वही विधायक पांडे ने सकैनिया चौकी इंचार्ज से फोन के माध्यम से बात कर जल्द चोरी के खुलासे की मांग की। वही चौकी इंचार्ज द्वारा कहा गया कि जांच अभी जारी है।








