
काशीपुर खबर पड़तालकोतवाली कुण्डा पुलिस ने स्मैक तस्करों और हथियारबंद आरोपी को दबोचाउधम सिंह नगर। जनपद में अपराध और नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कोतवाली कुण्डा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्मैक, तस्करी में प्रयुक्त वाहन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, नकदी के साथ-साथ एक नाजायज तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
पहली कार्रवाई : स्मैक तस्करी पर करारा प्रहार
दिनांक 21 जनवरी 2026 को कुदईयोवाला मोड़ पर गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को दबोच लिया गया। तलाशी में अभियुक्त राहिल के कब्जे से 4.90 ग्राम तथा अभियुक्त यामीन के कब्जे से 3.40 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई।
इसके साथ ही स्मैक परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ₹1700 नगद भी पुलिस के हाथ लगे। डीडी किट से जांच में बरामद पदार्थ के स्मैक होने की पुष्टि हुई। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दूसरी कार्रवाई : हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 22 जनवरी 2026 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल पंप के पास ट्रकों के समीप खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर तथा एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामद तमंचा चालू अवस्था में पाया गया।गिरफ्तार अभियुक्त बहादुर सिंह पुत्र भंवर सिंह, निवासी छेना फार्म, डकिया गुलाबो रोड, थाना काशीपुर बताया गया है। उसके विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कार्यवाही करने वाली टीम
उ0नि0 गणेश दत्त भट्ट, उ0नि0 प्रदीप कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती, कुंदन, नवीन शर्मा, मुदस्सर आजम सहित कोतवाली कुण्डा पुलिस टीम सराहनीय भूमिका में रही।
जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।











