Spread the love

गदरपुर । विकासखंड मुख्यालय में बुधवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी (BDO) अतिया परवेज़ ने 43 ग्राम प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित प्रधानों ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास,पारदर्शिता और जनहित के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। विकासखंड में कुल 52 ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान चुने गए हैं। इनमें से 43 प्रधानों ने शपथ ली,जबकि ग्रामसभा बुक्सौरा की प्रधान निजी कारणों से उपस्थित नहीं हो सकीं। इसके अलावा 8 ग्राम पंचायतों – रायपुर,रूपपुर,रजपुरा, रफीनगर,खानपुर पश्चिम, मदनापुर,डोंगपुरी समेत एक अन्य पंचायत में वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा न होने से शपथ प्रक्रिया अधूरी रही। इन पंचायतों में शपथ ग्रहण की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह में BDO अतिया परवेज़ ने प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतें ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं और प्रधानों की जिम्मेदारी है कि वे सरकार की योजनाओं को ईमानदारी व पारदर्शिता से गांव-गांव तक पहुँचाएं।
ग्राम प्रधानों ने भी इस मौके पर क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क, पेयजल,स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

You cannot copy content of this page