Spread the love

रुद्रपुर: विकास खंड रुद्रपुर की नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम, ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख भारती देवी सहित सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज ब्लॉक सभागार में बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों की भारी उपस्थिति देखने को मिली, जिससे पूरा सभागार खचाखच भर गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी रुद्रपुर मनीष बिष्ट द्वारा नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर की गई। इसके उपरांत ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय सिंह और कनिष्ठ उप प्रमुख भारती देवी को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख द्वारा सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराई गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता ने अपने संबोधन में कहा, “यह लोकतंत्र का पर्व है और जनता की भागीदारी इसकी असली शक्ति। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार पंचायत और ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। आज का यह समारोह जनसहभागिता और लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूत अभिव्यक्ति है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर क्षेत्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेंगे।”
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा, “आज का दिन रुद्रपुर क्षेत्र के लिए एक नई शुरुआत है। ब्लॉक प्रमुख एवं सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में जो विकास की गति बनी है, वह अब ग्राम स्तर तक पहुंचेगी। हमें विश्वास है कि नए प्रतिनिधि टीम भावना से कार्य करते हुए विकास को नई दिशा देंगे।”
कार्यक्रम के दौरान वातावरण उत्सवमय बना रहा। स्थानीय जनता ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का तालियों और नारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जनता के विश्वास को कायम रखने और पारदर्शी, उत्तरदायी प्रशासन देने का संकल्प दोहराया।
ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने सभी जनप्रतिनिधियों और उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जनता की सक्रिय भागीदारी ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और आज का यह आयोजन इसी भागीदारी का सजीव उदाहरण है। हमें उम्मीद है कि सभी निर्वाचित सदस्य विकास को प्राथमिकता देते हुए मिलकर कार्य करेंगे।”
शपथ ग्रहण समारोह में खंड विकास अधिकारी आशीत आनंद, सहायक खंड विकास अधिकारी डीके पंत, नगला नगर पालिकाध्यक्ष सचिन शुक्ला, भाजपा किच्छा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, किच्छा नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, बरा मंडल अध्यक्ष सत्यभान, पंतनगर मंडल अध्यक्ष पिंकी डिमरी, सुरेश कोली, हरीश कोरंगा, बंटी खुराना, नारायण पाठक, मनमोहन सक्सेना, दीपक मिश्रा, ग्राम प्रधान दीपिका देवी, पूजा कुमारी पूजा, तुलसी देवी, राहुल कुमार, रेखा, मनीषा, परवीन, निशा, नेमा, सोनी गंगवार, कुमारी रोली, कावल सिंह, मेहरबान सिंह, उस्मान, रविंदर गंगवार, छत्रपाल, बीरेंद्र यादव, आशीष यादव, तारा पांडे, नाजिया, बचुली देवी, कविता तिवारी, आबिद, नेहा, दीपा कांडपाल, मनविंदर सिंह, दीपक गिरी, अमन कश्यप, गुरमीत सिंह, शशि कला यादव, विनीत सिंह सोलंकी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमारी नेहा, उषा देवी, शांति देवी, कृष्ण कुमार, सुनील, रोहित कुमार, रमेश चंद, रिजवाना, रुचि पाल, ज्योति मौर्य, माला देवी, नरेश कुमार, अमरजीत सिंह, विवेक कुमार, ललित राय, नितिन यादव, गंगा दानू, पूजा, शिवानी, सरोजिनी करकी, पूर्णिमा दानू, रीता ठुकराल, आरसी, हर्षित गुंबर, अंकित सिंह, रहमत खान, सुखजीत सिंह, सत्यभान, जयेंद्र पाल, मनमोहन सक्सेना, धर्मराज जायसवाल, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, योगेंद्र मणि त्रिपाठी, नारायण पाठक, संदीप अरोड़ा, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, महामाया मिश्रा, नीरज द्विवेदी, राकेश सिंह, तरुण दत्ता, अनिल चौहान, सुशील यादव, रोशन अरोड़ा, बंटी खुराना, रोहित कलरा, इंद्र मेहता, अंकित पाठक, बिजेंद्र यादव, नरेंद्र ठुकराल, मंगत चुग, हरीश कलरा, जसमीत कक्कड़, भारत मिश्रा, मोहन तिवारी, यमन अंसारी, राकेश यादव, मनोज यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page