गदरपुर/पन्तनगर । 116 वें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हल्द्वानी की मशहूर शायरा वंदना शर्मा ने हर दिल मे गूंज रही राम रसिया की कहानी, शिवाला से गंगा तक गूंजी भक्तो की बानी, गाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
कवि सम्मेलन के आयोजन में डॉ 0 के 0पी 0सिंह विकल के संयोजक एवं डॉ ओम शंकर मिश्र के सहसंयोजन में कवि गण डॉ भूपेश कुमार सिंह(पन्तनगर), कवित्री वंदना शर्मा (हल्द्वानी) , बादल बाजपुरी(बाजपुर), शायरा नाजिया शहरी (हल्द्वानी) कवयित्री अंशु छोकर, अवनी (आगरा) कवि पी के दीवान(बरेली) श्रीमती गीता मिश्रा(हल्द्वानी) के शायराना अंदाज ने श्रोताओं का मन मोह लिया वही कवि के0पी0 सिंह विकल के देश भक्ति गीतों से हाल तालियों से गूंज उठा।कार्यक्रम मेंडॉ आनंद सिंह जीना,डॉक्टर श्वेता राय,डॉ अजय कुमार उपाध्याय , डॉ ए के दास ,डॉ पूनम त्यागी , डॉ रंजन श्रीवास्तव, डॉ एससी त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित थे। आयोजक मंडल ने सभी कवियों को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।