काशीपुर: राहुल ने कहा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आम जनता की जेब पर डाका डाल रही है। राहुल ने कहा और स्टेट में भाजपा की सरकार है बिजली पानी सब फ्री है उत्तराखंड में ऐसा क्यों नहीं और ऊपर
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये स्मार्ट मीटर, प्रीपेड मीटर बन जाएंगे, यानी पहले रिचार्ज करो फिर बिजली जलाओ! ऐसे में गरीब और किसान जब पैसे के अभाव में रिचार्ज नहीं कर पाएंगे तो उनके घरों की बत्तियां गुल हो जाएंगी!

“सरकार बताएं – जब दो साल पहले ही मीटर बदले गए थे, तो अब जनता के पैसों की बर्बादी क्यों?” डॉ एम ए राहुल सरकार उत्तराखंड बिजली फ्री में मिलनी चाहिए क्योंकि हमारे यहां उत्तराखंड में बिजली बनती है
बिजली के बिल में नया खेल?
ने सवाल उठाया कि बिजली विभाग फ्री में मीटर लगाने की बात कर रहा है, तो फिर दो महीने की सिक्योरिटी के नाम पर सरचार्ज क्यों वसूला जा रहा है? उन्होंने कहा कि इन मीटरों में एक खास चिप होगी, जो मोबाइल से कनेक्ट होगी, जिससे सरकार जनता पर पूरी तरह से नजर रख सकेगी!
गरीब और किसानों के लिए बड़ा संकट!
उन्होंने कहा कि किसान छह महीने में फसल उगाता है, जिसका भुगतान तीन महीने बाद होता है, तो इस बीच उसके घर की बिजली का रिचार्ज कौन करेगा? क्या सरकार किसानों और मजदूरों को अंधेरे में धकेलने की साजिश रच रही है?
सरकार दे जवाब!
डॉक्टर एम ए राहुल ने साफ कहा कि सरकार को पहले जनता को यह संतुष्ट करना चाहिए कि ये सिर्फ स्मार्ट मीटर हैं, न कि प्रीपेड मीटर। वरना ये जनता के खिलाफ एक बड़ी साजिश साबित होगी!
तो क्या सरकार वाकई जनता को धोखा दे रही है? स्मार्ट मीटर के नाम पर खेल हो रहा है या फिर ये सिर्फ एक अफवाह है?






