गदरपुर । हरियाली तीज महोत्सव पर 10 अगस्त सायं काल 4 बजे से आवास विकास स्थित शहनाई वाटिका में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन गदरपुर प्रेस क्लब द्वारा किया जा रहा है । गदरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति महिलाओं के सम्मान हेतु हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा । महोत्सव में डांस प्रतियोगिता,तीज क्वीन एवं मिस गदरपुर का आयोजन होगा । तीज महोत्सव की विजेता महिला प्रतिभागी को एक स्कूटी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी । वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी एलईडी, स्मार्ट वॉच एवं अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गदरपुर प्रेस क्लब के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीमती सुशीला मेहता/विष्ट,न्यायाधीश हरियाली तीज कार्यक्रम के अलावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लवली-प्रेरणा हुड़िया एमडी अनहद सीड्स मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में तृप्ति अरोड़ा (शेप महिला जिम वार्ड 7 शिव मंदिर परिसर गदरपुर), प्रियंका पाहवा, मीनू पाल ,ज्योति अरोड़ा का विशेष सहयोग है । शो एंकर शिवानी मेहता द्वारा अपनी कला के माध्यम से कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।











