गदरपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से सकैनिया को जाने वाले मार्ग पर तिराहे पर प्रतिष्ठान के आगे फैली हुई खनन सामग्री से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिस पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर प्रतिष्ठान स्वामी को सूचना भिजवाते हुए कोर्ट चालान की चेतावनी देते हुए अति शीघ्र सड़क से खनन सामग्री एवं अन्य सामान हटाए जाने की चेतावनी दी । सकैनिया मोड़ पर दर्जनों ठेले फड़ वालों द्वारा सड़क के किनारे अपने दुकानें लगाकर अतिक्रमण कर रखा है वही एक मिष्ठान विक्रेता शिव अमृत स्वीट द्वारा भी अपने बोर्ड एवं अन्य समान सड़क किनारे रख कर राहगीरों को मुसीबत में डाला जा रहा है जब दुकानदारों द्वारा उसे रोका जाता है तो वह लड़ने को तैयार हो जाता है ।इस दौरान भारी संख्या में व्यापारियों का भी जमावड़ा लगा रहा। वही सकैनिया मोड पर ही लगे हुए विद्युत ट्रांसफार्मर की आड़ में भी लोगों ने दुकान बढ़ाकर अतिक्रमण कर रखा है जिस पर भी कार्रवाई की आवश्यकता है। जहां अक्सर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है।


