Spread the love

सितारगंज बाइक चालक गुरनाम की एक्सीडेंट में हुई दर्दनाक मृत्यु जिसको मौके पर ही राहगीर उठाकर सी एच सी सितारगंज में लेकर गए वहीं उपस्थित डॉक्टर रोहन कुमार ने बताया कि इस व्यक्ति को लगभग 2:30 बजे अस्पताल में लेकर आए थे जिस समय हल्की-हल्की सांसें चल रही थी लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान उसकी मृत्यु हो गई जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है वह सितारगंज केसिसईखेड़ा का रहने वाला है तो वही उपस्थित मृतक के भांजे जोरावर सिंह ने बताया कि मेरे मामा जी के घर में शादी है जिसके लिए वह कपड़े खरीदने सितारगंज मार्केट में आए थे लौटते वक्त सामने आ रही मोटरसाइकिल से बचाव करने के चक्कर में महाराणा प्रताप चौक के पास अनियंत्रित  होकर गिर गए जिसकी वजह से डिवाइडर पर लगे सरिये उनके सर और आंख में घुस गए घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई मृतक के भांजे ने बताया कि उनकी एक बेटी और बेटा है और पत्नी जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

You cannot copy content of this page