Spread the love

  • नगर निगम ने नौ माह में किये विधायक निधि से अधिक विकास कार्य
  • महापौर ने भदईपुरा में सड़क नाली निर्माण का किया शिलान्यास, बारात घर की भी घोषणा

रूद्रपुर। नगर निगम ने बीते नौ माह में विकास कार्यों के मामले में नई मिसाल कायम की है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए महापौर विकास शर्मा ने वार्ड नंबर 14 भदईपुरा में शिव मंदिर से हरपाल गंगवार के घर तक सड़क और नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने महापौर विकास शर्मा और वार्ड पार्षद जौनी भाटिया का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने अपने नौ माह के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नगर निगम के माध्यम से इतने विकास कार्य कराए जा चुके हैं, जो साढ़े तीन साल में विधायक निधि से होने वाले कार्यों से भी अधिक हैं। उन्होंने बताया कि इसी माह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रूद्रपुर पहुंचकर करीब 33 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। महापौर ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने तक लगभग 100 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त करना है।

महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से ही रूद्रपुर को विकास की नई दिशा देने में लगातार सफलता मिल रही है। नगर निगम की जो भी फाइलें देहरादून भेजी जाती हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति मिल रही है, जिससे विकास कार्यों को गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि जनता से जो वादे किए गए थे, उनसे भी अधिक करने का लक्ष्य लेकर वह पूरी निष्ठा और सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं। जनता के एक-एक वोट का कर्ज विकास कार्यों के माध्यम से चुकाने का प्रयास किया जा रहा है।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि बस्तियों के विकास पर उनका विशेष फोकस है। पूर्व में यह शिकायत रहती थी कि विकास कार्य केवल बड़ी और पूंजीपतियों की कॉलोनियों तक सीमित रहते हैं, लेकिन अब उन बस्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां निचले तबके के लोग निवास करते हैं। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र को संवारने के लिए कई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। यहां 1.74 करोड़ रुपये की लागत से रजत जयंती पार्क का निर्माण किया जा रहा है, मुख्य सड़क का निर्माण हो चुका है, साथ ही कई सड़कें और नालियां भी निर्माणाधीन हैं। ट्रांजिट कैंप के साथ-साथ शहर की अन्य बस्तियों को भी बेहतर बनाने का विस्तृत खाका तैयार किया गया है।

महापौर ने कहा कि नगर निगम का कार्य केवल सड़क, नाली और सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे कहीं आगे बढ़कर बहुआयामी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। नगर निगम में अब कई विभागों की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से रूद्रपुर को आठ आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र मिले हैं, जिनमें से एक भदईपुरा में भी स्थापित किया जा चुका है। इन केंद्रों पर नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि शहर के समग्र विकास के साथ-साथ वर्षों पुरानी बड़ी और जटिल समस्याओं के समाधान को भी प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्य बाजार समेत प्रमुख बस्तियों में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए लंबाखेड़ा में नगर निगम की गौशाला बनकर तैयार हो चुकी है और शीघ्र ही शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को वहां सुरक्षित आश्रय दिया जाएगा।

महापौर ने आगे बताया कि करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से गांधी पार्क का कायाकल्प किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अटरिया मार्ग पर नाले को कवर करने के साथ सड़क चौड़ीकरण के लिए 3.5 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इसी प्रकार गंगापुर रोड का 3.74 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण स्वीकृत हो चुका है, जबकि भूरारानी रोड को भी चौड़ा करने की योजना है।

शहर के युवाओं के भविष्य को संवारने के उद्देश्य से नगर निगम दो डिजिटल लाइब्रेरी खोलने जा रहा है। इनमें से एक काशीपुर बाईपास रोड पर और दूसरी रम्पुरा क्षेत्र में स्थापित की जाएगी। महापौर ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये डिजिटल लाइब्रेरी किसी वरदान से कम नहीं होंगी। इसके अतिरिक्त किच्छा रोड पर अतिक्रम्रण से मुक्त कराई गई भूमि पर युवा खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रुपये की लागत से एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित करने की भी योजना तैयार की गई है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य रूद्रपुर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना है। यदि जनता का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो रूद्रपुर आने वाले स मय में प्रदेश का नंबर वन शहर बनेगा। उन्होंने भदईपुरा में बारात घर के निर्माण की भी घोषणा करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद जौनी भाटिया, पार्षद प्रमोद शर्मा, भाजपा नेता वेद ठुकराल, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुनील ठुकराल, महामंत्री पारस चुघ राजेश कामरा रचित सिंह सुभाष यादव प्रदीप गुप्ता मनीष गंगवार लाडी मन्नू शर्मा राज पाल मिश्रा जी शर्मा जी राजा राम ऋषि यादव अनिल गंगवार नागेंद्र गंगवार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।।

You cannot copy content of this page