
सितारगंज नगर पालिका परिषद के गेट पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार अपने समर्थकों के साथ आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। तपती धूप में धरने पर बैठे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस वक्त अधिशासी अधिकारी की गाडी रोखी गयी जब वह लंच के लिए जा रही थी क्योंकि मुख्य गेट पर आवारा पशुओं को गौशाला भेजने के लिए धरना चल रहा था। भीम आर्मी ने एक सप्ताह पूर्व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर एक सप्ताह पूर्व मुख्य मार्गों पर घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की मांग की थी मांग पूरी न होने पर आज बृहस्पतिवार को भी नगर पालिका के मुख्य गेट पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए थे लगभग दोपहर के 2:00 बजे नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली जब दोपहर का लंच करने के लिए अपनी कार से जा रही थी तभी रास्ते में प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे देखें उसे वक्त अधिशासी अधिकारी ने कार से उतर कर प्रदर्शनकारियों से कोई वार्ता नहीं की और वापस दफ़्तर चली गई, इसके बाद कोतवाली से पुलिस पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने इसके बाद नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को खुद धरना स्थल पर आना पड़ा और 15 दिन के लिखित आश्वासन के बाद धरना स्थगित हुआ। भीम आर्मी का कहना है कि 15 दिन में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो 16वां दिन हमारा होगा और विशाल धरना प्रदर्शन होगा। वही इस मामले में अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भी हमने रोड पर घूम रहे आवारा पशु को गौशाला भेजने की व्यवस्था की थी गौशाला को लिखित पत्राचार किया जाएगा उनकी क्षमता के हिसाब से पशुओं को गौशाला भेजा जाएगा। उन्होंने कहा पालतू पशु जो सड़को पर घूम रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपने पशुओं को रोडो पर खुला ना छोड़े उसके लिए भी अलाउंसमेंट कराया जाएगा, और पालतू पशु पकड़े जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।










