Spread the love


गदरपुर । ग्राम सूरजपुर नंबर 1 में वर्षों पुरानी गुरुद्वारा साहिब की इमारत के स्थान पर नवनिर्माण करके श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ का शुभारंभ एवं भोग कार्यक्रम आयोजित करके गुरमत समागम एवं गुरु के लंगर का आयोजन किया गया । ग्राम सूरजपुर नंबर एक में ग्रंथी भाई मुख्तियार सिंह द्वारा अखंड पाठ का शुभारम्भ एवं समापन पर सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई । गुरमत समागम में रागी भाई परमजीत सिंह मनु नगर वालों द्वारा कीर्तन किया गया । वहीं कथा वाचक भाई गुरदेव सिंह द्वारा दरबार साहिब श्री अमृतसर के इतिहास पर प्रकाश डाला वहीं कथावाचक देवेंद्र सिंघ द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा के पालन तथा गुरबाणी पाठ का प्रशिक्षण लेने के लिए संगत को जागरूक किया । कथावाचक कुलविंदर सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश, गुरु का लंगर ,निशान साहिब एवं सवेरे शाम गुरबाणी कथा कीर्तन के अलावा जरूरतमंदों की सहायता के लिए गुरु की शिक्षाओं के पालन का आह्वान किया । स्त्री सत्संग सभा की मातृ शक्ति द्वारा नीलम कौर के नेतृत्व में गुरबाणी शब्द कीर्तन करके गुरुद्वारा साहिब के शुभारंभ की शुभकामनाएं एवं बसंत पंचमी की बधाई दी गई। वहीं महिला सेवादारों द्वारा गुरु का लंगर तैयार करवाने में सहयोग तथा बर्तन साफ करने की सेवा श्रद्धा भावना से की गई । कार्यक्रम के समापन पर गुरु का लंगर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा सेवा करके लंगर रूपी प्रसाद ग्रहण किया गया ।

You cannot copy content of this page