Spread the love

चंपावत जिले में दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश से टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला व संतोला के पास बंद हो गया है ।जिस कारण कई वाहन व यात्री फंस गए हैं । एनएच के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने के प्रयास जारी है। लेकिन मूसलाधार बारिश और पहाड़ी से आते मलवे के कारण राजमार्ग खुलने में काफी दिक्कत आ रही है। बारिश लगातार जारी है। अब नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। वहीं प्रशासन के द्वारा लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने व यात्रा से बचने की अपील की गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट मोड पर रखा गया है तथा सड़कों में जगह-जगह मशीने तैनात की गई है। फिलहाल कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। वही संतोला में लोगों में एनएच के खिलाफ काफी नाराजगी है लोगों ने कहा एनएच के अधिकारियों से लंबे समय से संतोला डेंजर जोन से मलवा हटाने की मांग की जा रही थी लेकिन उनके द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। वहीं भारी बारिश के चलते घाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की आपातकालीन बैठक लिएजिलाधिकारी ने सभी एजेंसी को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं तथा जल भराव कटाव से नुकसान रोकने को लेकर जमीन स्तर पर सख्त निगरानी के निर्देश भी जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page