Spread the love

सोनू गुप्ता के नेतृत्व में भवानी सैनिकों ने विधायक तिलकराज बेहड़ को सौंपा ज्ञापन

किच्छा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी कृषक और “इंद्रासन” धान के जनक “स्व. इंद्रासन सिंह” की प्रतिमा किच्छा में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर भवानी सेना संगठन के सदस्यों ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

उक्त ज्ञापन में संगठन ने कहा कि स्व. इंद्रासन सिंह न केवल तराई क्षेत्र के किसानों के रहनुमा थे, बल्कि उन्होंने देश की आज़ादी और कृषि सुधारों में अमूल्य योगदान दिया, जिस कारण उन्हें उचित सम्मान दिए जाने की आवश्यकता है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि स्व. इंद्रासन सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। “इंद्रासन” धान की किस्म विकसित कर उन्होंने किसानों को आर्थिक रूप से मज़बूत करने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया, जो आज भी कृषि क्षेत्र में मील का पत्थर माना जाता है। किसान हितों के लिए निरंतर संघर्ष के साथ-साथ उनका संपूर्ण जीवन समाज सेवा को समर्पित रहा। संगठन ने कहा कि उनके विचार, संघर्ष और कृषि के क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्यों के कारण आज भी तराई के लाखों किसान उन्हें श्रद्धा से याद करते हैं।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि स्व. इंद्रासन सिंह के योगदान को इतिहास में वह स्थान नहीं मिल पाया, जिसके वे वास्तव में हकदार थे। इसलिए कृषि उत्पादन मंडी समिति, किच्छा के प्रांगण में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित किया जाना समय की आवश्यकता है।

संगठन ने मांग रखी कि नवीन मंडी स्थल वह स्थान है जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी तथा आमजन पहुंचते हैं, स्व. इंद्रासन सिंह की प्रतिमा यहां स्थापित होने से नई पीढ़ी प्रेरित होने के साथ-साथ उनके योगदान से अवगत होगी। संगठन के सदस्यों ने विधायक से अनुरोध किया कि वे इस विषय को प्राथमिकता में रखते हुए संबंधित विभागों और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर प्रतिमा स्थापना की प्रक्रिया जल्द शुरू कराएं।

ज्ञापन में कहा गया कि यदि सरकार और जनप्रतिनिधि इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेते हैं, तो यह किच्छा एवं पूरे तराई क्षेत्र के किसानों के लिए गर्व का विषय एवं क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

विधायक बेहड़ ने भवानी सैनिकों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए आवश्यक कार्यालयीय पत्राचार के निर्देश दिए एवं जल्द इस संबंध में संबंधित विभाग व अधिकारियों से वार्ता कर इस मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

सोनू गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने वालों में भवानी सेना संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्यों में राजीव अग्रवाल, सिद्धार्थ सिंह, गुरमीत सिंह, नेपाल सिंह, सम्मान वर्मा एवं अर्जुन खानायत आदि शामिल रहे।

You missed

You cannot copy content of this page