देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र समर्थ घिल्डियाल को सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में गणित विषय में शत-प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। खास बात यह है,कि प्रोग्रेसिव कम्युनिटी देहरादून द्वारा आयोजित एक्सीलेंस अवार्ड 2025 कार्यक्रम के इसी मंच पर उनके पिता सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल को भी गेस्ट ऑफ ऑनर सम्मान से नवाजा गया,पिता और पुत्र एक ही मंच पर एक साथ सम्मानित हुए। प्रोग्रेसिव कम्युनिटी समिति द्वारा उत्तराखंड संस्कृति विभाग के विधानसभा के समीप स्थित प्रेक्षा गृह में प्रदेशभर से उपस्थित विभिन्न बोर्डों से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर्स एवं शिक्षा,राजनीति,सामाजिक कार्य,पर्यावरण और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,पर्यावरण बिदो एवं समाज सेवकों को उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री देशवाल कर्णवाल द्वारा सम्मानित किया गया। समर्थ घिल्डियाल को बेस्ट स्टूडेंट के रूप में एक्सीलेंस अवार्ड 2025 एवं उनके पिता सहायक निदेशक डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल को गेस्ट ऑफ ऑनर सम्मान प्रदान करते हुए राज्य मंत्री देशवाल कर्णवाल ने कहा कि ऐसा बहुत कम देखने में आता है,कि किसी उच्च अधिकारी का बेटा इतनी अच्छी मेरिट लाया हो परंतु यदि ऐसा होता है,तो वह बेटे के अथक परिश्रम के साथ-साथ पिता की कर्तव्य निष्ठा को भी प्रमाणित करता है। सम्मान प्राप्त करने पर सहायक निदेशक डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि प्रोग्रेसिव समिति देहरादून ने हम दोनों पिता-पुत्र को सम्मानित करके बहुत बड़ी सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी का एहसास भी कराया है,जिसे बखूबी निभाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हिमांशी ऐरन ने की। मौके पर प्रोग्रेसिव कम्युनिटी के महासचिव आई उस्मानी,संयोजक एडवोकेट सुहेल जमीर,उच्च न्यायालय नैनीताल के भूतपूर्व रजिस्ट्रार जनरल कांता प्रसाद,बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड की पूर्व अध्यक्ष रजिया बेग,डोईवाला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर इकबाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षा,पर्यावरण,संस्कृति एवं राजनीति से जुड़ी हस्तियां मौजूद रही।







