काशीपुर- एस एफ सी रेस्टोरेंट की स्वामी स्वीटी गर्ग ने होली के महान पर्व पर होटल परिसर में महिलाओं के साथ धूमधाम से होली के रंगों के संग होली मनाते हुए महिलाओं के साथ सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं दीं। इस खुशी के मौके पर महिलाओं ने मधुर संगीत के साथ अनेको गेम्स खेलते हुए गुंजिया का आनंद लिया। होली के मिलन कार्यक्रम में सभी महिलाओं को जलपान के साथ होली गिफ्ट दिये गये। एस एफ सी फैमिली रेस्टोरेंट बाजपुर रोड काशीपुर की स्वामी स्वीटी गर्ग ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस समारोह में पूजा अग्रवाल, प्राची,नीतू मित्तल, ममता, उषा, प्रीति शिखा आदि सम्मानित महिलाओं ने प्रतिभाग किया।








