Spread the love

गदरपुर । श्री पुरातन सनातन धर्म मंदिर,गदरपुर में सावन मास के उपलक्ष में चल रही कथा के आज चतुर्दश दिवस की कथा करते हुए कथा वाचक पंडित विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि भगवान शंकर आशुतोष है,शिव जी के दरबार में सबको प्रवेश मिलता है,ऋषि, देव, दानव और भूत पिशाच भी आते हैं,शिव जी का दरबार सबके लिए खुला रहता है,मानव जीवन तपस्चर्या के लिए है,जो तप नहीं करता उसका पतन होता है, मानव जीवन का लक्ष्य भोग नहीं भजन है, समभाव व सदभाव सिद्ध करने के लिए ही सत्संग की जरूरत है, समभाव तब सिद्ध होता है जब हरेक जड़ चेतन की ओर ईश्वर की भावना जागे।
आज की कथा में पूजा अर्चना पुरातन सनातन धर्म मंदिर की श्रीमती अध्यक्षा नीलू कोचर एवं महामंत्री श्रीमती भावना ठाकुर द्वारा की गयी ।

You cannot copy content of this page