
सितारगंज आगामी वाली ईद को लेकर कोतवाली सितारगंज में पुलिस प्रशासन और आम लोगों की मीटिंग हुई जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में पहुंचे और सद भावना से त्योहार मनाने के लिए विचार विमर्श किया।सितारगंज कोतवाल ने पुलिस प्रशासन को जहां दिशा निर्देश दिए वही उन्होंनेव आम जनता से त्योहार को सद्भावना से आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की। साथी उन्होंने इस त्यौहार के चलते सभी से अपील की किसी प्रकार का वाद-विवाद ना करें और ऐसा कुछ भी होता है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें ताकि शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई खलल ना हो यदि फिर भी कोई उल्लंघन करता है तो उसे पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी।












