Spread the love

उत्तराखंड के किच्छा विधानसभा क्षेत्र में प्रीपेड मीटर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधम सिंह नगर जिला अंतर्गत किच्छा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने प्रीपेड मीटर की शव यात्रा निकाली। किच्छा के मुख्य मार्गो से होती हुई प्रीपेड मीटर की शव यात्रा किच्छा के शमशान घाट पहुंची। जहां चिता सजाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया। किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर जुबानी हमला बोलते हुए प्रीपेड मीटर के निर्णय को वापस लेने की मांग की। विधायक बेहड़ ने कहा कि महंगाई की मार झेल रही जनता प्रीपेड मीटर लगने के बाद दो वक्त की रोटी के लिए भी मजबूर हो जाएगी और प्रीपेड मीटर का मुद्दा 19 फरवरी को विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। विधायक बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार प्रीपेड मीटर के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है और अदानी ग्रुप के कर्मचारियों द्वारा मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब लोगों को धमकाते हुए उनके घरों में जबरन स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाई जा रहे हैं। विधायक बेहड़ ने कहा कि प्रीपेड मीटर के खिलाफ किच्छा विधानसभा से शुरू हुआ आंदोलन उत्तराखंड के से शुरू होकर देश के कई राज्यों में पहुंच गया है और जनता अब खुलकर प्रीपेड मीटर का विरोध कर रही है। उन्होंने किसान संगठनों और सामाजिक संगठनों सहित दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राजनीतिक दलों से प्रीपेड मीटर का पुरजोर विरोध करने की भी मांग की है। किच्छा में आयोजित विरोध प्रदर्शन एवं शव यात्रा में सैकड़ो लोगों का हुजूम किच्छा की सड़कों पर नजर आया। व्यवस्था को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था।

You cannot copy content of this page