गदरपुर । समृद्धि कृषक उत्पादक संगठन द्वारा श्री अन्न से तैयार किए गए उत्पादों की भरपूर प्रशंसा उत्तराखंड के प्रथम पुरुष राज्यपाल माननीय गुरमीत सिंह एवं प्रथम महिला माननीय श्रीमती गुरमीत कौर जी द्वारा की गई । समृद्धि कृषक उत्पादक संगठन की सीईओ सीमा रानी द्वारा बताया गया कि नैनीताल के राजभवन में विश्व विद्यालय पंत नगर के कुलपति डॉ.मनमोहन सिंह चौहान एवं प्रसार व शिक्षा निदेशक डॉ. जितेंद्र क्वात्रा के मार्गदर्शन में स्टाल लगाया गया था, जहां पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश के माननीय राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा श्री अन्न से तैयार किए गए उत्पादों की भरपूर प्रशंसा की गई। उन्होंने सीमा रानी से समृद्धि एफपीओ द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली,साथ ही एफ पी ओ के टीम वर्क की तारीफ और उत्साह वर्धन करते हुऐ एफ पी ओ के कुछ उत्पादों की खरीद भी की।इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय पंत नगर के प्रसार एवं शिक्षा निदेशक डॉ. जितेंद्र क्वात्रा, डा.संजय सिंह भी उपस्थित रहे। जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से एफ पी ओ नित नए आयाम छू रहा है और अब बहुत ही जल्द एफ पी ओ मौन पालन पर भी कार्य करने जा रहा है।इस अनमोल क्षण में समृद्धि कृषक उत्पादक संगठन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर विनोद कुमार गुंबर, अशोक कुमार,फूल सिंह, अमलेश कोरंगा,हरनाम चंद शामिल रहे।








