गदरपुर । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गदरपुर में सजाए गए धार्मिक में अमृत प्रचार संगत के जत्थों द्वारा गुरबाणी, कीर्तन एवं कथा व्याख्यान करके संगत को शुभकामनाएं प्रदान की गई । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत गुरमत समागम, निशान साहिब के चोले की सेवा एवं गुरु के लंगर आयोजित किए गए । अमृत प्रचार संगत के बाबा जगजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित समागम में रागी जत्था भाई जगजीत सिंह सहजपाल सिंह द्वारा गुरबाणी कीर्तन, ज्ञानी गुज्जर सिंह असंध, ज्ञानी नरेंद्र सिंह एवं हरजिंदर सिंह करनाल वालों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सिद्धांतों पर आधारित कथा की गई। इस अवसर पर रागी भाई नवजोत सिंह ,कथावाचक भाई राजेंद्र सिंह द्वारा भी अपने विचार श्रवण कराए गए।








