Spread the love

प्रतिदिन जनपद के किसी न किसी हिस्से में पकडे जा रहे हैं ड्रग्स के सौदागर।

नानकमत्ता पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 04 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार05 लाख से अधिक आंकी गई है बरामद चरस की कीमतमा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को नशा मुक्त बनाने के विजन में नशे एवं नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए हैं । जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षो को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए । उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना नानकमत्ता एवं SOG की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 08-11.2024 की देर रात्रि को चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 06 BF 5770 टाटा नैक्सॉन को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक हिमांशु पाण्डे पुत्र हरीश चन्द्र पाण्डे से 1.110 किलोग्राम चरस, मिथिलेश भगत पुत्र लड्डू लाल से 1.120 किलोग्राम चरस, मनोज सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह 260 ग्राम तथा हर सिंह फर्सवाण पुत्र मोहन सिंह फर्सवाण 254 ग्राम चरस कुल 2.744 ग्राम चरस बरामद की गई ।बरामद अवैध चरस की कीमत लगभग 05 लाख रुपए से अधिक है।

You cannot copy content of this page