चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है, मगर हरिद्वार में एक ट्रक ड्राइवर ने ऐसा हंगामा कर दिया कि राहगीरों तक के होश उड़ गए।

बहादराबाद बाइपास पर चेकिंग के दौरान जब परिवहन विभाग की टीम ने ट्रक रोका, तो चालक ने कानून की नहीं, बिजली के तारों की पकड़ ली।
जी हां, ट्रक को हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ा कर ड्राइवर खुद ट्रक की छत पर चढ़ गया और बिजली के तार छूने की कोशिश करने लगा।
चश्मदीदों ने बताया कि ये सब उसने जानबूझ कर किया ताकि कार्रवाई से बच सके।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था और बेवजह जानलेवा ड्रामा कर रहा था।






