Spread the love

जनपद पिथौरागढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्विरोध निर्वाचित ग्राम प्रधानों का सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ। जनपद की 82 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुने गए प्रधानों में से 72 प्रधान कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से मुनाकोट ब्लॉक के ग्राम सिरड़ की प्रधान पूजा कापड़ी (सबसे युवा), मुनस्यारी के ग्राम दरकोट के प्रधान मनोहर सिंह (सबसे बुजुर्ग) और ग्राम लास्पा की प्रधान कविता (सबसे दूरस्थ ग्राम) का उल्लेख कर उन्हें सम्मानित किया।

जिलाधिकारी गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा—
“निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधि समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग की मिसाल हैं। पंचायत स्तर पर सामाजिक सद्भाव और विकास की गति को बढ़ाने में उनकी भूमिका अहम है। प्रशासन चाहता है कि इनके अनुभवों और सुझावों से योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।”

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने इस पहल को न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश में एक नवाचारपूर्ण और प्रेरणादायक पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम सुशासन की दिशा में नया अध्याय जोड़ने वाला साबित होगा।

जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि—“यह न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में अपनी तरह का अनूठा आयोजन है, जो प्रतिनिधियों को सम्मानित करने और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।”

कार्यक्रम के दौरान प्रधानों को कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण भी करवाया गया। जिलाधिकारी ने कहा—“ये भवन आपकी जनभागीदारी के केंद्र हैं, भविष्य में कई बार आपको यहां आना होगा। प्रशासन सदैव आपके साथ है।”

इस संवादात्मक पहल से ग्राम पंचायतों और जिला प्रशासन के बीच सहयोग और समन्वय की नई दिशा तय होगी तथा गाँवों के सर्वांगीण विकास की राह और अधिक सुदृढ़ होगी।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नबियाल, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, उपजिलाधिकारी मुनस्यारी वैभव काण्डपाल, उपजिलाधिकारी बेरीनाग आशीष जोशी, जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्या, सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page