
सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित नशा मुक्ति केंद्र को प्रशासन द्वारा अनियंत्रित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि संस्था द्वारा कुछ ऐसे लोगों को यहां शिफ्ट किया गया था, जो नशे के आदी थे।डॉ. कुलदीप यादव के अनुसार, नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे कुछ लोगों द्वारा अस्पताल परिसर के अंदर लगातार अव्यवस्था फैलाने के साथ-साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। अस्पताल की बिजली के तार काट दिए गए, वहीं वाटर कूलर से टोंटियां भी चोरी कर ली गईं, जिससे अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित हुई।उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं को देखते हुए और अस्पताल की सुरक्षा व कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए नशा मुक्ति केंद्र को आज एक अन्य अनियंत्रित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। प्रशासन का उद्देश्य अस्पताल परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखना और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।फिलहाल मामले को लेकर संबंधित विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।










