
काशीपुर –आई एस ए ए एस देश की सबसे बडी ट्रस्ट, नशा मुक्त भारत, गौ माता, शिक्षा, रोजगार,, गरीब मजलूमो की आर्थिक स्थिति अनुसार सहयोग कई गत वर्षों से करता आ रहा है,, आई एस ए ए एस ट्रस्ट वर्तमान मे दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, व हरियाणा मे धरातल पर सामाजिक कार्य कर रहा है और वहां की राज्य सरकार भी इस ट्रस्ट को भरपूर योजनाओं द्वारा सहयोग कर मदद करने मे हर सम्भव प्रयास कर रही है, पंजाब सरकार भी नशा मुक्त भारत मिशन पर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही, ट्रस्ट के मुख्य, वरिष्ठ ट्रस्टिंयों ने उत्तराखंड मे पवन बाठला को ट्रस्ट का राज्य प्रभारी नियुक्त किया है ताकि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने हेतु धरातल पर कार्य होसके।










