Spread the love


सदस्य ने मानहानि का दावा करने की बात कही जिसके लपेटे में आ सकते हैं कई अधिकारी कर्मचारी
गदरपुर । 26 नवंबर को देहरादून से और उसी दिन रुद्रपुर से कारण बताओ नोटिस जारी होने तथा नोटिस के 27 नवंबर 2024 को परिजनों द्वारा तामील कर लिए जाने के बाद भी 28 नवम्बर 2024 को घर की दीवार-पिलर पर नोटिस चस्पा कराने के कृत्य पर 20- खेमपुर क्षेत्र (विकास खंड गदरपुर) की निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कुo सुमन सिंह ने अधिवक्ता के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा है। उल्लेखनीय हो कि 1 दिसम्बर 2024 को जिला पंचायत सदस्यों और अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है Iकुo सुमन सिंह द्वारा उत्तराखंड उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर माo न्यायालय के आदेश पर सचिव पंचायतीराज ने 09-04-2024 को अंतरिम आदेश जारी करके अध्यक्ष श्रीमती रेणु गंगवार के समस्त अधिकार निलंबित कर दिए थे I तभी से जिला पंचायत के सभी विकास कार्य ठप्प थे I28-10-2024 के एक संदिग्ध पत्र के आधार पर सचिव, पंचायतीराज ने कुo सुमन सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब-स्पष्टीकरण दाखिल करने का आदेश तथा सन्तोष जनक जवाब न देने में असफल रहने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी किन्तु नोटिस के साथ तथाकथित पत्र की प्रति नहीं भेजी थी I
इस पर आपत्ति उठाते हुए कुo सुमन सिंह ने अपना जवाब 29-11-2024 को ही भेज दिया है Iकुo सुमन सिंह के बाहर होने के कारण नोटिस की प्राप्ति पर हस्ताक्षर सुमन सिंह की भाभी ने किए थे जिसे उच्चाधिकारियों ने नाकाफी मानकर जिला पंचायत ऊधमसिंहनगर के कर्मचारी को नोटिस की प्रति घर की दीवार पर चस्पा करके उसकी फोटो खींचकर WhatsApp के माध्यम से उच्चाधिकारियों को भेजने का आदेश दिया जिसके अनुपालन में एक कर्मचारी ने दिनाँक 28-11-2024 को लगभग 2 से 3 बजे के मध्य सफेद रंग की कार से खेमपुर पहुँचकर नोटिस के तीन पृष्ठ दीवार-गेट के पिलर पर चस्पा कर दिए जो कि CCTV कैमरों में रिकार्ड हो गया है Iनोटिस चस्पा करते समय परिवार के 2 सदस्यों ने सम्बन्धित कर्मचारी को देखा था जो कि आवश्कता पड़ने वाले सामने आने पर आसानी से पहचान लेंगे Iबजट आवंटन में भेदभाव, लगातार अनुपस्थित रहने वाली सदस्य को भी बे रोकटोक बजट आवंटित करने, 22 सदस्यों से शपथ-पत्र लिखवाने,विदेश में रहने वाली सदस्य का रुद्रपुर में नोटरीकृत शपथ-पत्र तैयार करने, माo अध्यक्ष के पति के बोर्ड बैठक में उपस्थित होने सहित पद के दुरुपयोग,राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा अधिकारियों को सम्मन जारी करने पर भी जिम्मेदार अधिकारियों ने समय पर सही निर्णय नहीं लिया ।
अब अंतिम समय में जारी किए गए कारण बताओ नोटिस और बिना कानूनी प्रक्रिया पूर्ण किए ही उसे दीवार पर चस्पा करने के मामले ने उच्चाधिकारियों को भी लपेटे में ले लिया है Iकुo सुमन सिंह का य़ह भी कहना है कि यदि यह सिद्ध होता है कि 28-10-2024 की तिथि का तथाकथित पत्र जालसाजी से मेरे जाली हस्ताक्षर के साथ और कूट रचना करके तैयार किया गया है तो सभी संबंधित षडयंत्रकारियों के खिलाफ समुचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी ।

You cannot copy content of this page