Spread the love


शक्ति फार्म श्रद्धा और भक्ति के रंगों में रगे राधे–राधे मंदिर प्रांगण इन दिनों भक्ति रस में डूबा हुआ है। आगामी 2 जनवरी से प्रारंभ होने वाली साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा एवं विशाल भंडारे के शुभ प्रचार हेतु रविवार को क्षेत्र में भव्य ध्वज यात्रा व बाइक रैली निकाली गई, जिसने पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया।राधे–राधे लिखे ध्वजों के साथ निकली यह रैली मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सुभाष चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़री। “राधे–राधे” के गगनभेदी जयघोष से वातावरण पूरी तरह भक्तिरस में डूब गया। हर ओर श्रद्धा, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर पंजाब के पठानकोट के सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. रविनंदन शास्त्री जी के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। कथा 2 जनवरी से प्रारंभ होकर एक सप्ताह तक चलेगी, वहीं समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। भागवत प्रचार मंडल कमेटी के अध्यक्ष रिपुसूदन मंडल ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। इस भक्तिमय यात्रा में चेयरमैन सुमित मंडल, पूर्व चेयरमैन सुनील विश्वास, अजित हालदार, विपिन डालमिया, सव्यसाची हालदार, अरविंद मंडल, अभिजीत हालदार, गोविंद पोखरिया, निरंजन, निखिल मंडल, समीरन मंडल, प्रकाश सरकार, तारक प्रमाणिक, किशन शर्मा, मनमोहन, बृजवासी, नारायण, गोविंद कीर्तुनिया, हरविलास विश्वास, सुनीता विश्वास, बासुदेव मांझी, पलाश हालदार,अमित विश्वास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में भक्ति, प्रेम और सद्भावना का अनुपम वातावरण देखने को मिला, जिससे यह आयोजन नगरवासियों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

You cannot copy content of this page