डीएम का बड़ा फैसला – कल जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद

पिथौरागढ़ जनपद में हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाओं के कारण सड़कें बाधित हो गई हैं। आवाजाही में दिक्कतें बढ़ गई हैं और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
प्रमुख मार्गों पर मलबा जमा होने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कल जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।






