
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर श्रीनगर के ऐतिहासिक गोला बाजार में श्रीनगर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। इस भव्य जीत पर पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को दिल्ली की जनता ने स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों से परेशान थी और इस चुनाव में जनता ने अहंकार और अराजकता को नकारते हुए भाजपा के सुशासन को चुना है। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने इस जनादेश का सम्मान किया और कहा कि ऐसी भ्रष्ट सरकार केजरीवाल की जो कि शराब घोटाला में संलिप्त थी उसको हटाकर एक सुंदर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और अब दिल्ली में जो भी विकास कार्य होंगे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होंगे। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल,जयबल्लभ पंत,पूर्व सभासद अनूप बहुगुणा,बासुदेव कंडारी,विनीत पोस्ती,पार्षद हिमांशु बहुगुणा,पार्षद दिनेश पटवाल,कुशलानाथ,सागर अग्रवाल,आशीष उनियाल,पार्षद उज्जवल अग्रवाल,पार्षद देवेंद्र मणि मिश्रा,प्रेम बल्लभ पांडे,जगदीप रावत,संजय गुप्ता,राकेश सेमवाल,रेनू सुंद्रियाल मौजूद रहे










