Spread the love


गदरपुर । धर्म परिवर्तन एवं प्रताड़ित किए जाने पर एक महिला द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नजदीकी ग्राम की महिला ने थाने में दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि सुल्तानपुर प‌ट्टी में स्थित ग्लोबल हास्पीटल में नौकरी करने के दौरान हास्पीटल मे सामने ही रहीस अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी- परमानन्दपुर,थाना आई.टी.आई०,काशीपुर,जिला उधम सिंह नगर से जान पहचान होने और उक्त द्वारा धीरे-धीरे स्वयं को अपने प्रेमजाल में फंसा लेने, उक्त रहीस अहमद स्वयं को अविवाहित बताया जाना,पहली बार अपने ससुराल जाने पर स्वयं के पति का पहले से शादीशुदा होना और पहली पत्नी से उसके 4 बच्चें होना ज्ञात हुआ,पति द्वारा स्वयं के साथ अत्याचार करने तथा उस पर नमाज पढने के लिए दबाव बनाने,बुर्का पहनकर ही घर के बाहर आने-जाने के लिए कहने तथा पति द्वारा स्वयं के साथ लात-घूंसो से मारपीट करने | उक्त रहीस अहमद द्वारा स्वयं को फोन पर जान से मारने की धमकी देने व धर्मान्तरण करने, व हिन्दू धर्म छोडने के लिए मानसिक व शारीरिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने बाबत दाखिला तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर मुकदमा FIR NO 263/2024 धारा धारा-115(2)/351(2)/352 बीएनएस व धारा-3/5 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतन्त्रता अधिनियम-2018 बनाम रहीस अहमद पंजीकृत किया गया। बलात्कार के जघन्य अपराध की घटना के दृष्टिगत अभियोग से संबन्धित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के निर्देश पर , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध,पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर महतोष बाजार गदरपुर जिला उधम सिह नगर से आरोपी को हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

You cannot copy content of this page