श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में 13 वां किताब कौतिक उत्तराखण्ड के विभिन्न नगरों में अद्यावधि तक बारह संपन्न हो चुके सफल किताब कौथीक के पश्चात तेरहवें किताब कौतिक का आगामी नौ जनवरी को श्रीनगर गढ़वाल के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में होगा आयोजन। शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ.धन सिंह रावत के कुशल मार्गदर्शन एवं संरक्षण में होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 9 जनवरी 2025 को होगा। किताब कौथीक का उद्घाटन राज्य के कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत जी द्वारा किया जाएगा। विभिन्न प्रकाशकों के पुस्तक स्टॉल,फोटो गैलरी,पेंटिंग के साथ ही उत्तराखंड की लोक कला व संस्कृति से संबंधित प्रस्तुतियां किताब कौतिक का विशेष आकर्षण रहेंगे। द्वितीय दिवस दस जनवरी को उत्तराखण्ड माध्यमिक विद्यालयी शिक्षा के संस्कृति निदेशालय के निदेशक डॉ.आनंद भारद्वाज तथा टिहरी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल विशेष सत्र में अध्यक्षता करेंगे। इस आयोजन में अल्मोड़ा से प्रकाशित होने वाली बाल प्रहरी पत्रिका के प्रधान संपादक उदय किरोला द्वारा समीपस्थ विद्यालयों के छात्रों की शैक्षणिक कार्य शाला का आयोजन कर विद्यार्थियों की बाल प्रतिभाग को मंच प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रजापति ब्रह्म कुमारी विश्व विद्यालय की प्रदर्शनी,तथा राजकीय चिकित्सालय श्रीकोट के रक्तकोष अधिकारी डॉ.सतीश के संयोजन में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। किताब कौथीक में उत्तराखंड आयोजन में प्रमुख सहयोगी की भूमिका का निर्वहन कर रहे भाजपा जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र रावत,भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवांण,व्यापार एवं उद्योग मण्डल पौड़ी जनपद के अध्यक्ष वासुदेव कण्डारी,व्यापार सभा श्रीनगर गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश असवाल,श्रीकोट गंगानाली व्यापार सभा अध्यक्ष नरेश नौटियाल,गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी श्रीनगर गढ़वाल के मुख्य प्रबंधक हरमंदिर सिंह लक्की भाई,भाजपा बौद्धिक प्रकोष्ठ के पौड़ी जनपद संयोजक नीरज नैथानी,सह संयोजक देवेन्द्र उनियाल,डॉ.प्रकाश चमोली,डॉ.महेशानंद नौड़ियाल,जय कृष्ण पैन्यूली,महेश गिरि,राजेन्द्र कपरवाण,शम्भू प्रसाद भट्ट स्नेहिल आदि के सम्मिलित एवं सामूहिक प्रयासों से आयोजन को भव्य दिव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। नगर के प्रबुद्ध वर्ग सहित विद्यार्थियों,रचनाकारों,लेखकों,साहित्यिकारों आदि के विभिन्न समूह उत्सुकता पूर्वक किताब कौतिक की प्रतीक्षा कर रहे हैं।








