नगर कीर्तन में शामिल होकर सेवा करने वाले 300 सेवादारों को भी किया सम्मानित

गदरपुर/केला खेड़ा । श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर महान गुरमत समागम का आयोजन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत गुरुद्वारा सिंह सभा केला खेड़ा में किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ पर रागी भाई कुलदीप सिंह द्वारा तही प्रकाश हमारा भयो पटना शहर बिखै भव लयो गायन करने के साथ संगत को गुरु पर्व की शुभकामनाएं प्रदान कीं। वही बच्चों द्वारा भी गुरबाणी कीर्तन कथा एवं लेक्चर करके संगत को आनंदित किया गया। एसजीपीसी श्री अमृतसर के उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर के प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन आदर्शो पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने की अपील की गई । सिख मिशनरी कॉलेज सिख मिशनरी कॉलेज के कथावाचक देवेंद्र सिंह द्वारा गुरु साहिबान के जीवन की मुख्य घटनाओं का वर्णन किया उन्होंने हिंदू समाज एवं मुस्लिम समाज द्वारा गुरु साहिबान को दिए गए सहयोग पर भी चर्चा की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह द्वारा विगत 5 जनवरी को आयोजित किए गए केलाखेड़ा से बाजपुर तक के नगर कीर्तन में सहभागिता एवं सहयोग करने वाले लगभग 300 सेवादारों को सम्मानित किया गया । उन्होंने सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, श्री राम लीला कमेटी, मस्जिद कमेटी एवं अन्य संस्थाओं एवं संगत का भी आभार जताया । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में संगत ने गुरु का लंगर रुपी प्रसाद भी ग्रहण किया ।








